Delhi-NCR Weather : सावन का महीना चल रहा है और देशभर में इस समय मानसूनी बारिश का दौर जारी है। अगस्त महीने के पहले ही दिन बारिश (Rain Update) ने देशभर के कई राज्यों में हाहाकार मचा दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है। इससे दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से उमस काफी हद तक कम हो गई है। शुक्रवार को हुई बारिश के कारण शनिवार को भी राजधानी दिल्ली का मौसम काफी सुहावना रहा। वहीं अगले तीन दिन भी राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना है। इसलिए रविवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों भी मौसम सुहावना रहेगा।
राजधानी दिल्ली में रविवार यानी 3 अगस्त हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जो पूरे सप्ताह जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान धूप भी निकलती रहेगी और लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहेंगी। बारिश कभी तेज तो कभी हल्की देखने को मिलेगी। आज दिल्ली में होने वाली बारिश के चलते लोगों को दफ्तर पहुंचने या वहां से लौटने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में जुलाई में सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। IMD के अनुसार, बेस स्टेशन सफदरजंग में जुलाई में 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। यहां औसत 201.9 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार यहां 220.1 एमएम बारिश हो गई।