Mumbai Local Trains Cancelled: मुंबई में आज लगभग 300 लोकल ट्रेनें रद्द, सफर से पहले रूट जरूर चेक करें

Mumbai Local Trains Cancelled: पश्चिम रेलवे पर लोकल ट्रेनों की क्षमता बढ़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम चल रहे हैं। यह काम कांदिवली–बोरीवली छठी लाइन विस्तार परियोजना के तहत किया जा रहा है, जो 20 दिसंबर से शुरू हुआ है और 18 जनवरी तक चलेगा।

अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
मुंबई में आज लगभग 300 लोकल ट्रेनें रद्द, सफर से पहले रूट जरूर चेक करें

Mumbai Local Trains Cancelled: पश्चिम रेलवे पर लोकल ट्रेनों की क्षमता बढ़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम चल रहे हैं। यह काम कांदिवली–बोरीवली छठी लाइन विस्तार परियोजना के तहत किया जा रहा है, जो 20 दिसंबर से शुरू हुआ है और 18 जनवरी तक चलेगा। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि इस अवधि के दौरान औसतन 70 से 80 स्थानीय ट्रेनें प्रतिदिन रद्द रहेंगी।

उन्होंने कहा कि बोरीवली में लाइन लिंकिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग जैसे प्रमुख तकनीकी कार्यों के कारण 27 और 28 दिसंबर को रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या काफी अधिक रहेगी, जिससे क्रमशः 296 और 235 ट्रेनें प्रभावित होंगी।

रेलवे अधिकारी ने आगे कहा कि कहा कि यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए इन कार्यों को वीकेंड में निर्धारित किया गया है। परियोजना पूरी होने पर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए एक समर्पित ट्रैक उपलब्ध होगा और लोकल ट्रेनें ज्यादा समय पर और ज्यादा संख्या में चल सकेंगी।


बता दें कि मुंबई शहरी परिवहन परियोजना के अंतर्गत, उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को अलग करने के लिए एक अलग छठी लाइन बिछाई जा रही है। पश्चिमी रेलवे चर्चगेट और दहानू के बीच प्रतिदिन 1,400 से अधिक उपनगरीय लोकल ट्रेनें संचालित करता है, जो 125 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती हैं।

पर्यटकों पर असर

नए साल (New Year 2026) के जश्न के लिए मुंबई आने वाले पर्यटकों और बाहर जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Indian Railways: उत्तर भारत में घना कोहरा, 110 ट्रेनें लेट, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।