Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सतना जिले से अजीबोगरीब मामल सामने आया है। यहां पर एक 22 वर्षीय युवक ने रील बनाते समय गलती से खुद को देसी पिस्तौल से गोली मार ली और फिर बदला लेने के लिए कथित तौर पर तीन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई।
बता दें कि मूल रूप से राज्य के पन्ना जिले का रहने वाला समीर सौदागर 14 नवंबर को सतना थाने पहुंचा और आरोप लगाया कि निशांत सिंह समेत तीन लोगों ने उन्हें रोका, गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, जिससे उनका बायां हाथ घायल हो गया। समीर ने आरोप लगाया कि निशांत की पुरानी रंजिश थी क्योंकि कुछ महीने पहले उसने उनकी बहन के साथ बदसलूकी करने पर उनकी पिटाई की थी।
कॉल रिकॉर्ड में सच्चाई आई सामने
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन समीर की कहानी में गड़बड़ियों और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स ने सच्चाई सामने ला दी।
कॉल रिकॉर्ड में निशांत का कथित हमले के समय पुणे में होने का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने समीर की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। जांच में पता चला कि समीर अपने दोस्तों संजय बेलदार और प्रदीप प्रजापति के साथ नागोद गया था, जहां वह तीन परिचितों से मिला था और गांजा पीते हुए समय बिताया था। पीपल चौराहे की ओर गाड़ी चलाते हुए, समीर ने हाथ में पिस्तौल लेकर एक रील रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। जैसे ही वे बेहनान पुलिया के पास पहुंचे, बंदूक गलती से चल गई और उसका हाथ घायल हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दुर्घटना स्वीकार करने के बजाय, समीर और उसके दोस्तों ने निशांत और दो अन्य लोगों को फंसाने के लिए कथित तौर पर एक मनगढ़ंत कहानी गढ़ी। सतना पुलिस ने समीर और उसके पांच साथियों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने, षडयंत्र रचने और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें से तीन हिमांशु उर्फ मंते यादव, संजय बेलदार और प्रदीप प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार जब्त कर ली गई है।