पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी तेज कर दी हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार (27 दिसंबर) दोपहर को कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति का खुलासा किया। साथ ही SIR के विरोध में भाजपा और चुनाव आयोग पर भी जमकर निशाना साधा और दिल्ली में राष्ट्रीय चुनाव आयोग के कार्यालय घेरने की धमकी भी दी।
