Get App

SIR विवाद पर TMC का बड़ा ऐलान, अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग कार्यालय घेरने की दी धमकी

अभिषेक बनर्जी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि SIR के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल की मतदाता सूची से वैध मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, "हम SIR के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। जनता के वोट के अधिकार से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा

Suresh Kumarअपडेटेड Dec 27, 2025 पर 7:59 PM
SIR विवाद पर TMC का बड़ा ऐलान, अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग कार्यालय घेरने की दी धमकी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी तेज कर दी हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी तेज कर दी हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार (27 दिसंबर) दोपहर को कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति का खुलासा किया। साथ ही SIR के विरोध में भाजपा और चुनाव आयोग पर भी जमकर निशाना साधा और दिल्ली में राष्ट्रीय चुनाव आयोग के कार्यालय घेरने की धमकी भी दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक बनर्जी ने बताया कि वे 2 जनवरी से राज्यभर में घर-घर जाकर अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में पश्चिम बंगाल सरकार ने जो काम किए हैं, उनका पूरा रिपोर्ट कार्ड लेकर वे जनता के बीच जाएंगे। अभिषेक ने कहा, "मैं पहले भी लोगों के घर-घर गया हूं। एक बार फिर हम सरकार के कामकाज को जनता के सामने रखेंगे और सच बताएंगे।"

अभिषेक बनर्जी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि SIR के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल की मतदाता सूची से वैध मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, "हम SIR के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। जनता के वोट के अधिकार से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा।"

इस अभियान की शुरुआत 2 जनवरी को दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर से होगी। इसके अगले ही दिन, यानी 3 जनवरी को अभिषेक अलीपुरद्वार जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा अगले एक महीने तक चलेगी और वे लगातार मैदान में रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें