Adhir Ranjan Chowdhury meets PM Modi: कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार (30 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ये खबर सामने आने के बाद दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक सियासी हलचल तेज हो गई है। इस मुलाकात को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चौधरी कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। हालांकि, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद रंजन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया।
