CJI BR Gavai Attack: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई की ओर जूता फेंकने का प्रयास करने के मामले में आरोपी वकील राकेश किशोर को निष्कासित कर दिया है। SCBA ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को वकील राकेश किशोर की अस्थायी सदस्यता समाप्त कर दी। वकील ने 6 अक्टूबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी।