India-Afghanistan Diplomatic Ties: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास को फिर खोला जाएगा। जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी को बताया कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं। इसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को काबुल में अपना दूतावास दोबारा खोलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भारत तालिबान सरकार के साथ अपने संबंधों को नए सिरे अपग्रेड करेगा।