Ahmedabad Air India plane crash : एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 265 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। वहीं अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे में फ्लाइट का ब्लेक बॉक्स मिल चुका है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का ब्लैक बॉक्स अहमदाबाद में एक इमारत की छत से मिला है। खासतौर पर यह हिस्सा डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) है, जो विमान की उड़ान से जुड़ी अहम जानकारियां रिकॉर्ड करता है। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि ब्लैक बॉक्स से काफी हद तक स्थिति साफ हो जाएगी कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे क्या वजह थी।
