एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति मजूमदार शॉ को साथ में खुशी-खुशी डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह डांस किरण मजूमदार शॉ के भतीजे एरिक मजूमदार की शादी की बारात में किया गया है। एरिक, किरण के भाई रवि मजूमदार के बेटे हैं।
