Credit Cards

Air India Flight Cancelled: पक्षी के टकराने से एयर इंडिया की उड़ान रद्द, ये हुई कार्रवाई

Air India Flight Cancelled: शनिवार को पंजाब के अमृतसर से इंग्लैंड के बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उड़ान के दौरान हवा में एक गंभीर घटना हुई थी। उड़ान के दौरान इसके बोईंग 787 ड्रीमलाइनर का अप्रत्याशित रूप से रैम एयर टर्बाइन (RAT) लैंडिंग के दौरान चालू हो गया। अब आज फिर एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ एक दिक्कत आई जिससे उड़ान रद्द करनी पड़ी

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 1:57 PM
Story continues below Advertisement
चेन्नई एयरपोर्ट पर जब पक्षी के टकराने का पता चला तो एहितायत के तौर पर एयर इंडिया के इंजीनियरों और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने जहाज की गहराई से जांच के लिए आगे की उड़ान रद्द कर दी।

Air India Flight Cancelled: कोलम्बो से चेन्नई आने-जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को एक पक्षी के टकराने के चलते आज रद्द करना पड़ा। इस जहाज में 158 यात्री सवार थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक पक्षी के टकराने के बाद विमानन कंपनी को इसकी उड़ान को रद्द करना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड किया गया यानी जमीन पर सुरक्षित उतार लिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पक्षी के टकराने का पता तब चला जब जहाज चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरा।

पता चलने के बाद क्या हुई कार्रवाई?

चेन्नई एयरपोर्ट पर जब पक्षी के टकराने का पता चला तो एहितायत के तौर पर एयर इंडिया के इंजीनियरों और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने जहाज की गहराई से जांच के लिए आगे की उड़ान रद्द कर दी। 137 यात्रियों के लिए एक दूसरे जहाज की व्यवस्था की गई जो बाद में कोलंबो के लिए रवाना हुआ।


शनिवार को Air India की फ्लाइट में हुई थी गंभीर घटना

इससे पहले 4 अक्टूबर को पंजाब के अमृतसर से इंग्लैंड के बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उड़ान के दौरान हवा में एक गंभीर घटना हुई थी। उड़ान के दौरान इसके बोईंग 787 ड्रीमलाइनर का अप्रत्याशित रूप से रैम एयर टर्बाइन (RAT) लैंडिंग के दौरान चालू हो गया। इस घटना की जांच डीजीसीए कर रही है। घटना के बाद जहाज सुरक्षित तरीके से बर्मिंघम में लैंड हुआ और आगे की जांच के लिए इसे जमीन पर ही रोक लिया गया यानी कि आगे की उड़ान के लिए इसे नहीं भेजा गया। आरएटी सिस्टम इमरजेंसी सिस्टम होता है जो अपने आप तब एक्टिव होता है, जब जहाज की पावर चली जाती है।

'ये मैंने नहीं किया, भगवान ने किया है' CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राजेश किशोर को नहीं कोई पछतावा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।