पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में अब साजिश की आशंका को भी शामिल किया गया है। इस हादसे में 274 लोगों की जान चली गई थी। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने रविवार को जानकारी दी कि इस दुखद दुर्घटना की जांच हर संभव दिशा से की जा रही है, जिसमें संभावित साजिश (Sabotage) यानी जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की आशंका को भी गंभीरता से जांचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की तरफ से की जा रही है और इसमें कई एजेंसियां शामिल हैं। जांच के तहत CCTV फुटेज की भी बारीकी से समीक्षा की जा रही है।