Get App

Air India विमान के फ्यूल सिस्टम में पानी और फेल हो गया पूरा इलेक्ट्रिकल सिस्टम? AI-171 क्रैश के पीछे जांचकर्ताओं को मिले बड़े संकेत!

Boeing 787 Dreamliner जैसी आधुनिक और मल्टी-बैकअप सिस्टम वाली फ्लाइट के लिए यह पहला ज्ञात हादसा है। यह विमान सिंगल इंजन पर उड़ान, डुअल हाइड्रोलिक फेल्योर के बाद भी मैनुअल मोड पर काम करने की क्षमता रखता है, लेकिन अधिकारी के अनुसार, 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर इतने भारी सिस्टम को एक्टिव करना संभव नहीं था

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 1:39 PM
Air India विमान के फ्यूल सिस्टम में पानी और फेल हो गया पूरा इलेक्ट्रिकल सिस्टम? AI-171 क्रैश के पीछे जांचकर्ताओं को मिले बड़े संकेत!
Ahmedabad Air India Plane Crash: एयर इंडिया विमान के फ्यूल में मिला था पानी और फेल हो गया मेंन इलेक्ट्रिकल सिस्टम?

12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश मामले में जांचकर्ताओं को शुरुआती संकेत मिल गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, टेकऑफ के चंद सेकंड बाद ही विमान के मेन इलेक्ट्रिकल सिस्टम (बिजली प्रणाली) ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे यह सिर्फ 625 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंच पाया और फिर सीधा एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से जा टकराया। हालांकि, असल कारण ब्लैक बॉक्स डेटा के डिकोड होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन मलबे के पैटर्न, ATC रिपोर्ट और टेकऑफ वीडियो सहित शुरुआती फुटजे के आकलन, उड़ान भरने के कुछ सेकंड के भीतर विमान के मेन इलेक्ट्रिकल सिस्टम के फेल होने की ओर इशारा करते हैं।

क्या हुआ था टेकऑफ के बाद?

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) रिपोर्ट, वीडियो फुटेज और मलबे के पैटर्न से पता चलता है कि विमान ने जैसे ही टेकऑफ किया, कुछ ही सेकंड में उसकी पावर सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। इसकी वजह से न तो विमान ऊंचाई हासिल कर पाया और न ही Ram Air Turbine (RAT) जैसे बैकअप सिस्टम को एक्टिव करने का मौका मिला, जो सिर्फ तब काम करता है जब विमान न्यूनतम ऊंचाई पर पहुंच चुका हो।

ब्लैक बॉक्स भेजा जाएगा विदेश?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें