12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश मामले में जांचकर्ताओं को शुरुआती संकेत मिल गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, टेकऑफ के चंद सेकंड बाद ही विमान के मेन इलेक्ट्रिकल सिस्टम (बिजली प्रणाली) ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे यह सिर्फ 625 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंच पाया और फिर सीधा एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से जा टकराया। हालांकि, असल कारण ब्लैक बॉक्स डेटा के डिकोड होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन मलबे के पैटर्न, ATC रिपोर्ट और टेकऑफ वीडियो सहित शुरुआती फुटजे के आकलन, उड़ान भरने के कुछ सेकंड के भीतर विमान के मेन इलेक्ट्रिकल सिस्टम के फेल होने की ओर इशारा करते हैं।