Patna News: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। बीते दिन राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास एक सनसनीखेज वारदात में जमीन कारोबारी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता राजकुमार राय उर्फ अल राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मूल रूप से वैशाली जिले के रहने वाले राजकुमार राय पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ छह गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।