Air India Flights Cancels: एयर इंडिया की विमान में फिर आई तकनीकी खराबी, एक दिन में 8 फ्लाइट कैंसिल

Air India Flights Cancels: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद तकनीकी खराबी के चलते एयर इंडिया की लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही है। एयर इंडिया ने रखरखाव और ऑपरेशनल रीजन से 8 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है। दुबई, दिल्ली, मेलबर्न, हैदराबाद और अन्य शहरों से उड़ानें प्रभावित होंगी

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 12:17 PM
Story continues below Advertisement
Air India Flights Cancels: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है

Air India Flights Cancels: अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी आ रही है। टाटा ग्रुप की अगुवाई वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का रद्द होना आज (20 जून) भी जारी है। एयर इंडिया ने रखरखाव और तकनीकी समस्याओं सहित विभिन्न कारणों से शुक्रवार (20 जून) को अपनी 8 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि रखरखाव कार्यों और ऑपरेशनल रीजन से उड़ानें रद्द की गई हैं।

टाटा की एयरलाइन के बयान के अनुसार, चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और इतनी ही घरेलू फ्लाइट रद्द की गई हैं। एयर इंडिया के इस फैसले से दुबई, दिल्ली, मेलबर्न, हैदराबाद और अन्य शहरों से उड़ानें प्रभावित होंगी।

इन शहरों की फ्लाइट रद्द


कैंसिल की गई एयर इंडिया की इंटरनेशनल उड़ानों में दुबई से चेन्नई जाने वाली AI906, दिल्ली से मेलबर्न जाने वाली AI308, मेलबर्न से दिल्ली जाने वाली AI309 और दुबई से हैदराबाद जाने वाली AI2204 फ्लाइट शामिल हैं। जबकि प्रभावित घरेलू उड़ानों में पुणे से दिल्ली जाने वाली AI874, अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली AI456, हैदराबाद से मुंबई जाने वाली AI-2872 और चेन्नई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट संख्या AI571 शामिल हैं।

एयर इंडिया ने गुरुवार बताया कि एयरलाइन कंपनी 21 जून से 15 जुलाई के बीच हर सप्ताह 38 इंटरनेशनल उड़ानों की कटौती करेगी। जबकि तीन विदेशी रूट्स पर सेवाएं निलंबित रहेंगी। अहमदाबाद में 12 जून को हुए घातक विमान हादसे के बाद व्यवधानों से जूझ रही टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी ने कहा कि 18 इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ानों में कटौती करने का उद्देश्य शेड्यूल स्थिरता को बहाल करना है। साथ ही यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है।

एयरलाइन कंपनी ने एक दिन पहले कहा था कि वह बड़े यात्री विमानों से संचालित उड़ानों में 15 प्रतिशत की अस्थायी कमी करेगी। पीटीआई के मुताबिक, एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, "यह कटौती 21 जून, 2025 से प्रभावी होगी और कम से कम 15 जुलाई 2025 तक चलेगी।"

लोकल और इंटरनेशनल रूट्स की फ्लाइट कैंसिंल

- दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) पर 15 जुलाई तक उड़ान सेवाएं निलंबित रहेंगी।

- एयरलाइन कंपनी के अनुसार, दिल्ली-नैरोबी रूट पर प्रति सप्ताह चार उड़ानें हैं। जबकि अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) रूट्स पर प्रति सप्ताह तीन उड़ानें हैं।

- इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व के शहरों को जोड़ने वाले 18 इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ानों की संख्या कम की जाएगी।

- वहीं, उत्तरी अमेरिका के जिन रूट्स पर उड़ानों की संख्या कम होगी, उनमें दिल्ली-टोरंटो, दिल्ली-वैंकूवर, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-शिकागो और दिल्ली-वाशिंगटन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Air India Safety: एयर इंडिया की सेफ्टी में गलती निकालने पर दो एंप्लॉयीज की गई नौकरी! टाटा कंपनी ने दी सफाई

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jun 20, 2025 12:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।