चीन के विदेश मंत्री ने अजीत डोभाल से फोन पर की बात, पहलगाम हमले और संघर्ष विराम पर हुई चर्चा

चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अशांत और आपस में जुड़ी हुई है। एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता को हासिल करना मुश्किल है और इसे संजोकर रखना चाहिए। चीन उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान बातचीत के माध्यम से मतभेदों को ठीक से संभालेंगे और तनाव को बढ़ने से रोकेंगे

अपडेटेड May 11, 2025 पर 12:43 AM
Story continues below Advertisement
चीन के विदेश मंत्री का कहना है कि संघर्ष विराम भारत और पाकिस्तान के मौलिक हित में है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की भी साझा इच्छा है।

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति, भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर चर्चा हुई। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, "डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में बड़ी संख्या में भारतीय गंभीर रूप से हताहत हुए हैं और भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की जरूरत है। युद्ध भारत की पसंद नहीं है और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध होंगे और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने की उम्मीद करेंगे।"

वांग यी ने कहा कि चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करता है और आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अशांत और आपस में जुड़ी हुई है। एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता को हासिल करना मुश्किल है और इसे संजोकर रखना चाहिए। भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं, जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता है और दोनों चीन के पड़ोसी हैं।

दोनों देशों के बातचीत के जरिए स्थायी युद्ध विराम पर पहुंचने की उम्मीद


चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया, 'चीन आपके इस कथन की सराहना करता है कि युद्ध भारत की पसंद नहीं है और उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान शांत और संयमित रहेंगे, बातचीत और परामर्श के माध्यम से मतभेदों को ठीक से संभालेंगे और तनाव को बढ़ने से रोकेंगे। चीन, भारत और पाकिस्तान से बातचीत के माध्यम से एक व्यापक और स्थायी युद्ध विराम हासिल करने का समर्थन और उम्मीद करता है। यह भारत और पाकिस्तान के मौलिक हित में है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की भी साझा इच्छा है।

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर तो वायरल होने लगा लक्ष्य मूवी का डायलॉग, यूजर बोले, 'ओम पुरी सही थे'

पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता बनाए रखने में हम उसके साथ खड़े रहेंगे: चीन

इससे पहले खबर आई थी कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में उसके साथ खड़ा रहेगा। बयान के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री ने यह टिप्पणी पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक डार के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान की। बातचीत के दौरान डार ने वांग यी को उभरते क्षेत्रीय हालात के बारे में जानकारी दी। इस दौरान वांग यी ने पाकिस्तान के संयम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उसके जिम्मेदाराना रुख की सराहना की।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: May 11, 2025 12:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।