Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 17 सितंबर से फिर शुरू होगी यात्रा...जान लें ये जरूरी बातें

Vaishno Devi Yatra: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDB) ने मंगलवार को घोषणा की कि मौसम ठीक रहने पर श्रद्धालुओं के लिए यात्रा दोबारा शुरू कर दी जाएगी।श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDB) ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर जानकारी दी कि वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंबर 2025, बुधवार से मौसम ठीक रहने पर दोबारा शुरू होगी

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
Shri Mata Vaishno Devi yatra : माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आई खुशखबरी

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDB) ने ऐलान किया है कि, वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा बुधवार, 17 सितंबर से दोबारा शुरू होगी। यह यात्रा लगातार बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से कुछ समय के लिए रोक दी गई थी।

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने दी ये जानकारी

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDB) ने मंगलवार को घोषणा की कि मौसम ठीक रहने पर श्रद्धालुओं के लिए यात्रा दोबारा शुरू कर दी जाएगी।श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDB) ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर जानकारी दी कि वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंबर 2025, बुधवार से मौसम ठीक रहने पर दोबारा शुरू होगी। बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ताजा जानकारी के लिए सिर्फ़ आधिकारिक माध्यमों पर भरोसा करें।


यात्रियों से की ये अपील

श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे वैध पहचान पत्र साथ रखें, तय किए गए मार्गों से ही जाएं और स्थल पर मौजूद कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें। साथ ही, पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए आरएफआईडी-आधारित ट्रैकिंग अनिवार्य की गई है। इससे पहले 14 सितंबर को यात्रा शुरू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण इसे टालना पड़ा। खराब मौसम और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड ने शनिवार को यात्रा दोबारा शुरू करने में देरी करने का फैसला लिया था।

बता दें कि, बीते 26 अगस्त को त्रिकुटा पहाड़ियों में अधकुवारी में बादल फटने से हुए भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। जबकि 20 अन्य घायल हो गए। यात्रा उसी दिन अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी। तीर्थयात्रा के फिर से शुरू होने की घोषणा तब की गई है, जब गुफा मंदिर के रास्ते पर अधिकांश मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2025 10:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।