Akasa Air : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बड़ा खबर सामने आई है। सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर अकासा एयर के एक यात्री विमान से एक कार्गो ट्रक टकरा गया। इस घटना के बाद विमान की पूरी तरह से जांच की जा रही है। अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब एक थर्ड-पार्टी ग्राउंड हैंडलर द्वारा चलाया जा रहा ट्रांसपोर्टर ट्रक विमान के पास आ गया। फिलहाल एयरलाइन इस घटना की जांच संबंधित ग्राउंड हैंडलर के साथ मिलकर कर रही है।
A third-party ground handler, while operating a cargo truck, came in contact with an Akasa Air aircraft that was parked at Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport, Mumbai. The aircraft is currently undergoing a thorough inspection, and we are investigating this incident…
— ANI (@ANI) July 14, 2025
बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। अप्रैल 2025 में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से मिनी बस टकरा गई थी। मिनी बस इंडिगो विमान के अंडरकैरेज (निचले ढांचे) से टकरा था, जिससे बस की छत क्षतिग्रस्त हो गई थी।
बता दें कि ये 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश के झकझोर कर रख दिया था। मेडिकल होस्टल पर प्लेन क्रैश होने के कारण इस हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर्स शामिल थे। इस हादसे में केवल एक ही यात्री की जान बच पाई। इस हादसे की जांच अभी भी जारी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।