आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भारत की जनसंख्या और उससे देश को होने वाले फायदे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि भारत का ग्लोबल पावर बनना तय है, बशर्ते देश की आबादी, ज्ञान और टैलेंट पारंपरिक मूल्यों और राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ मिलकर आगे बढ़ें। मोहन भागवत के विचारों से सहमति जताते हुए नायडू ने सुझाव दिया कि जनसंख्या में संतुलन बनाए रखने और देश को मजबूत बनाने के लिए दंपतियों के तीन बच्चे होने चाहिए।
