हरियाणा के रोहतक में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) संदीप कुमार लाठर के आत्महत्या मामले को लेकर परिजनों ने विरोध-प्रदर्शन करने की धमकी दी है। परिजनों का कहना है कि हम उनका शव रखकर प्रदर्शन करेंगे। जाट समुदाय के लोगों ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को कथित तौर पर संदीप कुमार लाठर का शव अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने दिवंगत IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस ऑफिसर अमनीत पी कुमार की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।