Atal Canteens: दिल्ली में अब सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना! 100 अटल कैंटीन शुरू, यहां देखें मेन्यू और टाइमिंग समेत सबकुछ

Atal Canteens Delhi: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर दिल्ली सरकार ने 100 अटल कैंटीन शुरू की है। इनका मकसद गरीब, मजदूरों और कम इनकम वाले परिवारों को सम्मान के साथ खाना देना है। प्रत्येक कैंटीन में दिन में दो बार भरपेट खाना परोसा जाएगा

अपडेटेड Dec 25, 2025 पर 10:28 PM
Story continues below Advertisement
Atal Canteens Delhi: अब दिल्लीवालों को सिर्फ 5 रुपये में खाना मिल जाएगा। बीजेपी ने अटल कैंटीन की शुरूआत की है

Atal Canteens Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार (25 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'अटल कैंटीन' योजना की शुरुआत की गई। यहां सिर्फ पांच रुपये में पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत दिल्ली भर में 100 अटल कैंटीन शुरू की जा रही हैं। प्रत्येक कैंटीन में दिन में दो बार खाना परोसा जाएगा। एक बयान में कहा गया है कि प्रत्येक लाभार्थी को मात्र पांच रुपये प्रति प्लेट की मामूली कीमत पर ताजा पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि दिल्ली सरकार प्रति थाली 25 रुपये वहन कर रही है।

दोपहर के भोजन यानी लंच का समय सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर दो बजे तक और रात का भोजन यानी डिनर का समय शाम 6 बजकर 30 मिनट से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी के श्रमिकों, गरीबों और अन्य जरूरतमंद लोगों को किफायती दरों में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के संचालन और मैनेजमेंट के लिए 104.24 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

हर कैंटीन पर 1,000 लोगों को मिलेगा खाना


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रत्येक अटल कैंटीन हर दिन लगभग 1,000 लोगों को भोजन उपलब्ध कराएगी। इससे पूरे दिल्ली में प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। विद्युत एवं आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ लाजपत नगर के नेहरू नगर में 'अपना बाजार' के पास स्थित अटल कैंटीन का उद्घाटन किया।

रेखा गुप्ता ने मंत्रियों और अन्य लोगों के साथ अटल कैंटीन में भोजन किया। साथ ही अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता तथा स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मनोहर लाल ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिल्ली भर में शुरू की गई अटल कैंटीन सेवा, सुशासन और मानवीय संवेदनशीलता के आदर्शों से प्रेरित एक ऐतिहासिक पहल का प्रतिनिधित्व करती हैं।

कैंटीन का क्या है मकसद?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण पर केंद्रित दृष्टिकोण के अनुरूप यह पहल सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में कोई भी भूखा न रहे। वहीं, सीएम गुप्ता ने इस योजना को गरीब और मेहनती नागरिकों के लिए सम्मान एवं आत्मनिर्भरता का जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

दिल्ली में 100 जगहों पर मिलेगा खाना

सीएम गुप्ता ने बताया कि दिल्ली भर में 100 अटल कैंटीन स्थापित की जा रही हैं। इनमें से 45 कैंटीन का गुरुवार को वर्चुअल उद्घाटन किया गया। जबकि बाकी 55 अगले 15 से 20 दिनों के भीतर शुरू हो जाएंगी। गुरुवार को RK पुरम, जंगपुरा, शालीमार बाग, ग्रेटर कैलाश, राजौरी गार्डन, नरेला और बवाना समेत कई अन्य जगहों पर कैंटीन शुरू की गई। हर कैंटीन में एक टाइम लगभग 500 लोगों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

खाने में क्या-क्या मिलेगा?

पांच रुपये वाली थाली में दाल, चावल, रोटी, एक मौसमी सब्जी और अचार होगा। दिल्ली सरकार ने खाना बांटने के लिए मैनुअल कूपन की जगह डिजिटल टोकन सिस्टम शुरू किया है। दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सभी सेंटरों पर CCTV कैमरों से रियल टाइम में निगरानी रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें- VIDEO: हरियाणा के बॉक्सर ने पूछा- 'और कैसे हो?', PM मोदी बोले- 'मैं तेरे जैसा ही हूं..', मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।