Bangladesh unrest: बांग्लादेश में भारत-विरोधी गतिविधियों और हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की हत्या और वहां के नेताओं द्वारा भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर दिए गए बयानों के बाद BJP नेताओं के तेवर और तीखे हो गए हैं। इसी कड़ी में BJP विधायक असीम सरकार ने बांग्लादेश को लेकर कड़ा बयान दिया है। बुधवार (24 दिसंबर) को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के विरोध में सनातनी ओइक्या मंच की ओर से जयंतपुर बाजार से पेट्रापोल सीमा तक एक विरोध मार्च निकाला गया।
