Get App

Bangladesh unrest: 'पाकिस्तान जैसी सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए'; बांग्लादेश में हिंदू की हत्या पर भड़के BJP विधायक असीम सरकार

Bangladesh unrest: बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की हत्या और वहां के नेताओं द्वारा भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर दिए गए बयानों के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के तेवर और तीखे हो गए हैं। इसी कड़ी में BJP विधायक असीम सरकार ने बांग्लादेश को लेकर कड़ा बयान दिया

Suresh Kumarअपडेटेड Dec 24, 2025 पर 10:28 PM
Bangladesh unrest: 'पाकिस्तान जैसी सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए'; बांग्लादेश में हिंदू की हत्या पर भड़के BJP विधायक असीम सरकार
Bangladesh unrest: दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद BJP नेताओं के तेवर और तीखे हो गए हैं

Bangladesh unrest: बांग्लादेश में भारत-विरोधी गतिविधियों और हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की हत्या और वहां के नेताओं द्वारा भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर दिए गए बयानों के बाद BJP नेताओं के तेवर और तीखे हो गए हैं। इसी कड़ी में BJP विधायक असीम सरकार ने बांग्लादेश को लेकर कड़ा बयान दिया है। बुधवार (24 दिसंबर) को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के विरोध में सनातनी ओइक्या मंच की ओर से जयंतपुर बाजार से पेट्रापोल सीमा तक एक विरोध मार्च निकाला गया।

इस मार्च में भाजपा विधायक असीम सरकार और बांगांव उत्तर से विधायक अशोक कीर्तनिया भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान सीमा क्षेत्र में भारी पुलिस बल और अतिरिक्त बीएसएफ जवानों की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

प्रदर्शन के दौरान असीम सरकार ने बांग्लादेशी चरमपंथियों पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, "जिस तरह पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी, उसी तरह भारत सरकार को बांग्लादेश में भी सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए।" साथ ही असीम सरकार ने कहा, "जरूरत पड़ने पर बांग्लादेश के चरमपंथियों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश के कुछ नेता भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों यानी 'सेवन सिस्टर्स' को लेकर जो बयान दे रहे हैं, वह बेहद खतरनाक है। असीम सरकार ने तीखे शब्दों में कहा कि ताकतवर लोग भी पीठ के बल सोना चाहते हैं, इसलिए केंद्र सरकार को अभी सख्त कदम उठाने होंगे, ताकि भविष्य में ऐसी धमकियों की हिम्मत कोई न कर सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें