बेंगलुरु में दिनदहाड़े बड़ी लूट! बदमाशों ने आयकर अधिकारी बन कैश वैन को रोका, सरेआम 7 करोड़ रुपये लेकर फरार

Karnataka Looting News: बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि जे.पी. नगर स्थित बैंक के ब्रांच से कैश लेकर जा रही ATM कैश वैन से यह लूटपाट अशोक स्तंभ के पास हुई। शुरुआती जांच से पता चला है कि भारत सरकार का स्टिकर लगी एक कार में सवार होकर कुछ बदमाश आए। फिर दस्तावेजों का सत्यापन करने के नाम पर कैश लेकर फरार हो गए

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 11:39 PM
Story continues below Advertisement
Karnataka Looting News: जे.पी. नगर स्थित बैंक के ब्रांच से कैश लेकर जा रही वैन से यह लूटपाट अशोक स्तंभ के पास हुई

Karnataka Looting News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार (19 नवंबर) को खुद को आयकर अधिकारी बताकर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ATM कैश वैन को रोक लिया। फिर उसमें से करीब सात करोड़ रुपये लेकर कथित तौर पर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जेपी नगर स्थित बैंक के ब्रांच से कैश लेकर जा रही वैन से यह लूटपाट अशोक स्तंभ के पास हुई। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

शुरुआती जांच से पता चला है कि भारत सरकार का स्टिकर लगी एक कार में सवार होकर कुछ लोग आए। फिर दस्तावेजों की जांच करने की बात कहते हुए कैश ले जा रहे गाड़ी को उन्होंने रोक लिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद संदिग्धों ने वैन के कर्मचारियों को कैश लेकर अपनी कार में जबरन बिठा लिया। वे कथित तौर पर डेयरी सर्कल की ओर गए, जहां उन्होंने कर्मचारियों को उतार दिया। फिर लगभग सात करोड़ रुपये कैश लेकर फरार हो गए।


गाड़ी के रूट का पता लगाने तथा इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बेंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर सिद्धपुरा थाना क्षेत्र में हुई। लगभग सात करोड़ रुपये की रकम बताई जा रही है। लेकिन इसकी पुष्टि की जा रही है, क्योंकि कैश वैन के चालक ने सही जानकारी शेयर नहीं की है।

संदिग्धों की संख्या के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कमिश्नर ने कहा, "अब तक हमारे पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।" उन्होंने बताया कि इस मामले में दो डिप्टी कमिश्नर और एक ज्वाइंट कमिश्नर काम कर रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि पैसा सीएमएस कैश वैन से जबरदस्ती एक वाहन में रखकर ले जाया गया।

हाल के दिनों में इतनी बड़ी यह अपनी तरह की पहली दिनदहाड़े लूट की घटना बताई जा रही है। राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी के रास्ते का पता लगाने और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Karnataka Politics: 'हमेशा कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष नहीं रह सकता'; सीएम बनने की अटकलों के बीच शिवकुमार का बड़ा बयान

संलिप्त संदिग्धों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर कमिश्नर ने कहा, "अभी तक हमारे पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।" यह पूछे जाने पर कि कैश वैन के सुरक्षाकर्मियों के पास कितने हथियार थे? इस पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कितने सुरक्षाकर्मी थे और उनके पास कौन से हथियार थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।