मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में जुटे सरकारी दल पर कथित रूप से शराब के नशे में धुत तीन लोगों ने बुधवार को पथराव कर दिया, जिसमें एक बूथस्तरीय अधिकारी (BLO) समेत दो अफसर घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि रावटी थाना क्षेत्र में वोटर लिस्ट के SIR में जुटे सरकारी दल पर तीन लोगों ने पथराव किया।
पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया,‘‘ऐसा लगता है कि आरोपियों ने काफी शराब पी रखी थी। उन्होंने सड़क पर ठीक से चलने की बात को लेकर सरकारी दल से विवाद किया। जब एक अधिकारी ने अपने मोबाइल फोन से आरोपियों का वीडियो बनाना शुरू किया, तो उन्होंने आग-बबूला होकर दल में शामिल लोगों को पत्थर मारे।"
उन्होंने बताया कि पथराव में नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और बीएलओ विक्रम सिंह राठौड़ घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में हुए इस तात्कालिक विवाद का मतदाता सूची के एसआईआर के काम से कोई भी संबंध नहीं है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पथराव में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि पथराव में घायल नायब तहसीलदार और बीएलओ को पहले रावटी के एक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उन्हें रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल भेज दिया गया।
इस बीच, जिलाधिकारी मिशा सिंह रतलाम के अस्पताल पहुंचीं और घायल अफसरों का हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया ने बताया कि घटना को लेकर संबद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसकी विस्तृत जांच जारी है।