Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान चल रहा है। इसे लेकर बुधवार (23 जुलाई) को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिला। सीएम नीतीश कुमार ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब आपके माता-पिता का राज था तो उस वक्त राजधानी पटना में कोई शाम को भी बाहर नहीं निकलता था।