Get App

Bihar Election 2025: 'तुम तो बच्चे थे...'; बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में तीखी नोकझोंक

Bihar Election 2025: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब आपके माता-पिता का राज था तो उस वक्त राजधानी पटना में कोई शाम को भी बाहर नहीं निकलता था। साथ ही सीएम ने पूछा कि RJD ने मुसलमानों के लिए आज तक क्या किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने माता-पिता का कार्यकाल देखना चाहिए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 12:50 PM
Bihar Election 2025: 'तुम तो बच्चे थे...'; बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में तीखी नोकझोंक
Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी को अपने माता-पिता का कार्यकाल देखना चाहिए

Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान चल रहा है। इसे लेकर बुधवार (23 जुलाई) को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिला। सीएम नीतीश कुमार ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब आपके माता-पिता का राज था तो उस वक्त राजधानी पटना में कोई शाम को भी बाहर नहीं निकलता था।

इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, "जब आप बच्चे थे, आपके पिता सात साल मुख्यमंत्री रहे और आपकी मां भी सात साल मुख्यमंत्री रहीं। तब क्या स्थिति थी? मैं कुछ समय के लिए आपके साथ गया था। लेकिन आप सही काम नहीं कर रहे थे, इसलिए मैंने आपको छोड़ दिया। हम (JDU और BJP) शुरू से साथ हैं और आगे भी रहेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें