Bilaspur Train Accident News Highlights: बिलासपुर जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि एक लोकल पैसेंजर ट्रेन मंगलवार (4 नवंबर) को कोरबा जिले के गेवरा रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। अग्रवाल ने बताया कि जब ट्रेन शाम लगभग चार बजे गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच में थी। तभी पैसेंजर ट्रेन ने एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 14 अन्य यात्री घायल हो गए
Bilaspur Train Accident Highlights: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के करीब मंगलवार (4 नवंबर) को एक लोकल ट्रेन के एक मालगाड़ी से टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 14 अन्य घायल हो गए। बिलासपुर जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि एक लोकल ट्रेन मंगलवार को कोरबा जिले के गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। अग्रवाल ने बताया कि जब ट्रेन शाम लगभग चार बजे गतौर
Bilaspur Train Accident Highlights: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के करीब मंगलवार (4 नवंबर) को एक लोकल ट्रेन के एक मालगाड़ी से टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 14 अन्य घायल हो गए। बिलासपुर जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि एक लोकल ट्रेन मंगलवार को कोरबा जिले के गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। अग्रवाल ने बताया कि जब ट्रेन शाम लगभग चार बजे गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच में थी। तभी लोकल ट्रेन ने एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में आठ लोगों की मृत्यु हुई है तथा 14 अन्य यात्री घायल हुए हैं।
घटनास्थल बिलासपुर शहर से कुछ किलोमीटर दूर है। बिलासपुर में दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय है। उन्होंने बताया कि घायलों को बिलासपुर शहर के अपोलो, छत्तीसगढ़ एम्स और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अपोलो अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
अग्रवाल ने बताया कि घटना के दौरान लोकल ट्रेन की पहली बोगी, मालगाड़ी की आखिरी बोगी के ऊपर चढ़ गई। इससे वह छतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि लोकल ट्रेन की बोगी में दो से तीन अन्य यात्रियों के फंसे होने की जानकारी मिली है। उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बोगी को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे तथा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके की तस्वीरों में यात्री ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के डिब्बे के ऊपर चढ़ा दिख रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लोकल ट्रेन के मोटरमेन (चालक) विद्या सागर की इस हादसे में मौत हो गई। जबकि सहायक मोटरमेन रश्मि राज गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के ट्रेन मैनेजर (गार्ड) ने पैसेंजर ट्रेन को तेज रफ्तार से आते देखकर अपने कोच से छलांग लगा दी और उन्हें मामूली चोटें आईं। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पांच लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल यात्री को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता और समन्वय प्रदान कर रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उन्होंने बताया कि यात्री और उनके परिजन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करके आवश्यक जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता और समन्वय सुनिश्चित कर रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुर्घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं रेलवे की टीम राहत और बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं। एक घायल महिला यात्री ने बताया कि ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही थी, तभी अचानक वह मालगाड़ी से टकरा गई। उन्होंने बताया, "इससे पहले कि मैं समझ पाती कि क्या हुआ, लोग चिल्लाने लगे और मदद के लिए पुकारने लगे।"
पड़ोसी जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा कस्बे से बिलासपुर जा रही महिला ने बताया कि वह उसी बोगी में थी जो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस-पास के गांव वाले मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद लगभग 12 रेल गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है।