Delhi BMW Car Crash: शराब के नशे में नहीं थी आरोपी गगनप्रीत कौर, मेडिकल रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Delhi BMW Car Crash: पीड़ित परिवार ने इस हादसे के बाद के घटनाक्रम पर गंभीर सवाल उठाए हैं। FIR के अनुसार, गगनप्रीत पीड़ितों, नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर को दुर्घटनास्थल से 19 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर एक अस्पताल में ले गईं, जबकि कई अन्य अस्पताल पास ही थे

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
पीड़ित परिवार ने इस हादसे के बाद के घटनाक्रम पर गंभीर सवाल उठाए हैं

BMW Car Crash: दिल्ली में हुए भयानक BMW कार हादसे की आरोपी गगनप्रीत कौर की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय वह शराब के नशे में नहीं थी। यह हादसा रविवार को हुआ था, जिसमें उनकी कार की टक्कर से बाइक सवार वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गई। बता दें कि कोर्ट ने गगनप्रीत को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हादसे के बाद परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित परिवार ने इस हादसे के बाद के घटनाक्रम पर गंभीर सवाल उठाए हैं। FIR के अनुसार, गगनप्रीत पीड़ितों, नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर को दुर्घटनास्थल से 19 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर एक अस्पताल में ले गईं, जबकि कई अन्य अस्पताल पास ही थे। परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि गंभीर रूप से घायल नवजोत और उनकी पत्नी से पहले गगनप्रीत और उनके पति का इलाज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, गगनप्रीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


कैसे हुआ पूरा हादसा?

यह भयानक दुर्घटना 14 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे धौला कुआं इलाके में हुई थी। गगनप्रीत की BMW कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, जिससे वह एक बस से जा टकराया। वित्त मंत्रालय के 52 वर्षीय अधिकारी नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उनकी पत्नी को कई फ्रैक्चर और सिर में चोटें आईं। हादसे के समय, गुरुग्राम की रहने वाली गगनप्रीत अपने पति, दो बच्चों और एक नौकरानी के साथ कार में थीं। उनके पति, परीक्षित मक्कड़, भी घायल हुए थे, लेकिन मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 16, 2025 1:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।