Get App

British Jet F-35B: ब्रिटिश लड़ाकू विमान F-35B ने आखिरकार केरल से भरी उड़ान, 39 दिन बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से रवाना

British F-35B jet takes off: केरल में एक महीने पहले तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारे गए ब्रिटेन के लड़ाकू विमान F-35 B ने मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद आखिरकार मंगलवार को अपने देश के लिए उड़ान भरी। सूत्रों ने बताया कि विमान आपात स्थिति में उतरने के बाद से मरम्मत कार्य के लिए तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर ही एक महीने से अधिक समय से खड़ा था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 2:14 PM
British Jet F-35B: ब्रिटिश लड़ाकू विमान F-35B ने आखिरकार केरल से भरी उड़ान, 39 दिन बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से रवाना
British F-35B jet takes off: विमान मंगलवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर केरल से रवाना हुआ

British F-35B jet takes off: केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर एक महीने से ज्यादा समय तक खड़े रहने के बाद ब्रिटेन का रॉयल नेवी F-35B लड़ाकू विमान आखिरकार घर लौट चुका है। लड़ाकू विमान 39 दिनों बाद केरल से उड़ान भरने में सफल हो पाया है। यह विमान 14 जून से तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा था। इसमें गंभीर इंजीनियरिंग समस्याएं आ गई थीं। सूत्रों ने बताया कि विमान आपात स्थिति में उतरने के बाद से मरम्मत कार्य के लिए तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर ही एक महीने से अधिक समय से खड़ा था।

एक अधिकारी ने कहा कि केरल में एक महीने पहले तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारे गए ब्रिटेन के लड़ाकू विमान F-35 B ने मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद आखिरकार मंगलवार को अपने देश के लिए उड़ान भरी। वह मंगलवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर आस्ट्रेलिया के डार्विन के लिए रवाना हुआ। वहां से ब्रिटेन के लिए रवाना होगी।

दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक माने जाने वाले इस विमान की कीमत 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक है। तकनीकी खराबी आने के बाद 14 जून से यह विमान केरल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा था। यह विमान अपनी शॉर्ट टेकऑफ और वर्टिकल लैंडिंग क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है।

दुनिया के सबसे हाईटेक लड़ाकू विमानों में से एक का केरल एयरपोर्ट पर यूं ही खड़ा रहना भारत में चर्चा का विषय बन गया था। सोशल मीडिया पर जमर मीम्स शेयर किए जा रहे थे। लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठे रहे थे कि विमान में आखिर क्या खराबी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वास्तव में क्या खराबी हुई थी। लेकिन ब्रिटिश उच्चायोग ने मंगलवार को पुष्टि की है कि आवश्यक मरम्मत पूरी होने के बाद लड़ाकू विमान वापस उड़ान भर चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें