British F-35B jet takes off: केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर एक महीने से ज्यादा समय तक खड़े रहने के बाद ब्रिटेन का रॉयल नेवी F-35B लड़ाकू विमान आखिरकार घर लौट चुका है। लड़ाकू विमान 39 दिनों बाद केरल से उड़ान भरने में सफल हो पाया है। यह विमान 14 जून से तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा था। इसमें गंभीर इंजीनियरिंग समस्याएं आ गई थीं। सूत्रों ने बताया कि विमान आपात स्थिति में उतरने के बाद से मरम्मत कार्य के लिए तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर ही एक महीने से अधिक समय से खड़ा था।