PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हैं। वहां उन्होंने अपने मॉरीशस समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की। वाराणसी पहुंचने के कुछ ही देर बाद दोनों नेताओं ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री का वाराणसी में भव्य स्वागत किया गया। उनके गुजरने के दौरान लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर फूल बरसाए और भाजपा के झंडे लहराए।