Get App

PM Modi in Varanasi: काशी दौरे पर पीएम मोदी, मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम से की द्विपक्षीय वार्ता

PM Modi Meets Mauritius PM: वाराणसी पहुंचने के कुछ ही देर बाद दोनों नेताओं ने मुलाकात की। यह काशी में किसी राष्ट्राध्यक्ष के साथ प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय बैठक है। इससे पहले प्रधानमंत्री का वाराणसी में भव्य स्वागत किया गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 1:02 PM
PM Modi in Varanasi: काशी दौरे पर पीएम मोदी, मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम से की द्विपक्षीय वार्ता
मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 सितंबर से 16 सितंबर तक आठ दिवसीय भारत दौरे पर हैं

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हैं। वहां उन्होंने अपने मॉरीशस समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की। वाराणसी पहुंचने के कुछ ही देर बाद दोनों नेताओं ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री का वाराणसी में भव्य स्वागत किया गया। उनके गुजरने के दौरान लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर फूल बरसाए और भाजपा के झंडे लहराए।

8 दिवसीय भारत दौरे पर हैं मॉरीशस के PM

मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 सितंबर से 16 सितंबर तक आठ दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वाराणसी में वह गुरुवार शाम को गंगा 'आरती' में शामिल होने वाले हैं और शुक्रवार सुबह अपने प्रस्थान से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर का भी दौरा करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने बताया कि द्विपक्षीय बैठक के बाद मॉरीशस का प्रतिनिधिमंडल गंगा आरती देखेगा और काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें