बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में बुधवार रात राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक नेता, जो प्रॉपर्टी का भी कारोबार करते थे, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पटना पुलिस को शक है कि राजकुमार यादव उर्फ आला राय की हत्या के पीछे जमीन विवाद और पैसों का लेन-देन हो सकता है। RJD नेता की हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि घटना के समय हल्की बारिश के साथ सड़क पर थोड़ा कीचड़ था और इसी गली लोग भी गुजर रहे थे। तभी नकाबपोश हमलावर वहां से भागते दिखे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस और भी CCTV फुटेज को अच्छे से खंगाल रही है।
