Trump vs BBC: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी बीबीसी पिछले कई दशकों की सबसे बड़ी दिक्कत से जूझ रही है। इसकी वजह ये है कि बीसीसी के दो सीनियर लीडर्स- डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और हेड ऑफ न्यूज डेबराह टर्नेस ने पक्षपात के आरोपों के बीच इस्तीफा दे दिया। बीबीसी पर आरोप है कि 6 जनवरी, 2021 को ट्रंप ने जो भाषण दिया था, उसके वीडियो को गलत तरीक से एडिट किया गया था। बीबीसी ने इस आरोप को स्वीकार भी किया है। अब इस मामले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले हफ्ते बीबीसी पर $500 करोड़ (₹44342 करोड़) तक का मुकदमा दायर कर सकते हैं।
