Stock market : एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह ने बाजार की आगे की दिशा और दशा पर बात करते हुए कहा कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 25,300-25,330 के जोन में मजबूत सपोर्ट हासिल करने के बाद अच्छी तेजी दिखाई है। यह तेजी 50-डे ईएमए और 24,587 से 26,104 तक की पिछली बढ़त के 50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट के साथ मेल खाती है। इस तकनीकी सेटअप ने एक मज़बूत बेस का काम किया और एक तेज़ उछाल के लिए रास्ता खोला है। निफ्टी 25,318 के हालिया लो से पिछले 5 कारोबारी सत्रें में लगभग 700 अंक चढ़ चुका है।
