Pakistani Spy : जासूसी के आरोप में गिरफ्तार स्क्रैप डीलर के भाई ने कहा 'मोहम्मद हारुन पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गया था'

दिल्ली के एक स्क्रैप डीलर मोहम्मद हारुन को यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के साथ मिलकर संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है

अपडेटेड May 24, 2025 पर 11:36 AM
Story continues below Advertisement
साहिद ने आगे बताया कि हारुन पाकिस्तान जाता था क्योंकि उसकी शादी वहीं हुई थी। वह पिछली बार 5 अप्रैल को पाकिस्तान गया था और 25 तारीख को लौटा था। कोविड के दौरान हारुन इलाके के लोगों की मदद भी करता था

Pakistani Spy  : उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा दिल्ली के सीलमपुर से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद हारून के परिवार ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले से पहले हारूनआखिरी बार पाकिस्तान गया था। उसके भाई ने यह भी बताया कि हारून की दूसरी पत्नी भी वहीं थी।

पत्रकारों से बात करते हुए हारुन के भाई साहिद ने कहा कि सादे कपड़ों में कुछ लोग हारुन के घर आए और उसके बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वे हाल ही में पाकिस्तान से लौटे लोगों की तलाश कर रहे थे। साहिद ने यह भी बताया कि हारुन पिछले 5 अप्रैल को पाकिस्तान गया था और 25 अप्रैल को वापस लौटा था।

साहिद ने बताया, "दो लोग सिविल वर्दी में हारुन के घर आए, लेकिन वह घर पर नहीं था। उन्होंने मुझसे मुलाकात की और कहा कि वे पासपोर्ट कार्यालय से हैं और पाकिस्तान से आए लोगों को वापस बुलाया जा रहा है, उनसे हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं और फिर पूछताछ के बाद उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है।"


समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार साहिद ने आगे कहा कि हारुन उन लोगों साथ चला गया और जब वह वापस नहीं आया, तो उसने हारुन को फोन किया,उसका फोन कई बार बजा और फिर बंद हो गया। जब साहिद पुलिस स्टेशन गए, तो उनसे कहा गया कि उन्हें कुछ नहीं पता और उन्हें नोएडा भेज दिया। फिर हारुन लखनऊ की अदालत में पेश किया गया। जब तक घर वाले पहुंचे,तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वे हारून से नहीं मिल सके।

साहिद ने आगे बताया कि हारुन पाकिस्तान जाता था क्योंकि उसकी शादी वहीं हुई थी। वह पिछली बार 5 अप्रैल को पाकिस्तान गया था और 25 तारीख को लौटा था। कोविड के दौरान हारुन इलाके के लोगों की मदद भी करता था।

अपने बेटे की गिरफ़्तारी पर बात करते हुए हारुन की मां रुकैया बेगम ने कहा, "मैं 12 साल की उम्र से यहां रह रही हूं। हारुन ने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे लगे कि कुछ गलत चल रहा है। जब पुलिस उसे ले गई तो मैं वहां नहीं थी। उसने पाकिस्तान में दूसरी शादी कर ली थी, इसलिए वह साल में एक बार वहां जाता था।"

रुकैया बेगम ने मुजम्मिल नाम के एक व्यक्ति का नाम भी लिया और आरोप लगाया कि उसने उनके बेटे को फंसाया है। उन्होंने आगे कहा कि वीजा संबंधी काम के लिए हारुन की मुजम्मिल से जान पहचान हुई होगी। मुजम्मिल ने ही उनके बेटे को फंसाया है। अगर यह तीन महीने से चल रहा है, तो आपने उसे सीमा पार करने से क्यों नहीं रोका? अगर वह कुछ गलत कर रहा होता तो आप उसे पकड़ सकते थे।

हारुन की पत्नी शबाना ने पाकिस्तान में अपने पति की दूसरी शादी की पुष्टि की और दावा किया कि हारुन निर्दोष है। पैंतालीस वर्षीय हारुन कबाड़ विक्रेता के रूप में काम करता है और उस पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है। उसे उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ने गुरुवार को दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया है। हारुन पर पाकिस्तानी सरकार और सेना से जुड़े अधिकारियों सहित पाकिस्तानी गुर्गों के साथ भी संपर्क होने का संदेह है।

पीटीआई के मुताबिक, हारुन कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी मुजम्मिल हुसैन के साथ मिलकर पैसे के बदले में अवैध रूप से पाकिस्तानी वीजा हासिल करने में सहयोग कर रहा था, साथ ही  भारत के राष्ट्रीय हित को नुकसान पहुंचाते हुए देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भी पाकिस्तान भेज रहा था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 24, 2025 10:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।