Get App

Pakistani Spy : जासूसी के आरोप में गिरफ्तार स्क्रैप डीलर के भाई ने कहा 'मोहम्मद हारुन पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गया था'

दिल्ली के एक स्क्रैप डीलर मोहम्मद हारुन को यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के साथ मिलकर संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2025 पर 11:36 AM
Pakistani Spy  : जासूसी के आरोप में गिरफ्तार स्क्रैप डीलर के भाई ने कहा 'मोहम्मद हारुन पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गया था'
साहिद ने आगे बताया कि हारुन पाकिस्तान जाता था क्योंकि उसकी शादी वहीं हुई थी। वह पिछली बार 5 अप्रैल को पाकिस्तान गया था और 25 तारीख को लौटा था। कोविड के दौरान हारुन इलाके के लोगों की मदद भी करता था

Pakistani Spy  : उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा दिल्ली के सीलमपुर से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद हारून के परिवार ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले से पहले हारूनआखिरी बार पाकिस्तान गया था। उसके भाई ने यह भी बताया कि हारून की दूसरी पत्नी भी वहीं थी।

पत्रकारों से बात करते हुए हारुन के भाई साहिद ने कहा कि सादे कपड़ों में कुछ लोग हारुन के घर आए और उसके बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वे हाल ही में पाकिस्तान से लौटे लोगों की तलाश कर रहे थे। साहिद ने यह भी बताया कि हारुन पिछले 5 अप्रैल को पाकिस्तान गया था और 25 अप्रैल को वापस लौटा था।

साहिद ने बताया, "दो लोग सिविल वर्दी में हारुन के घर आए, लेकिन वह घर पर नहीं था। उन्होंने मुझसे मुलाकात की और कहा कि वे पासपोर्ट कार्यालय से हैं और पाकिस्तान से आए लोगों को वापस बुलाया जा रहा है, उनसे हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं और फिर पूछताछ के बाद उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार साहिद ने आगे कहा कि हारुन उन लोगों साथ चला गया और जब वह वापस नहीं आया, तो उसने हारुन को फोन किया,उसका फोन कई बार बजा और फिर बंद हो गया। जब साहिद पुलिस स्टेशन गए, तो उनसे कहा गया कि उन्हें कुछ नहीं पता और उन्हें नोएडा भेज दिया। फिर हारुन लखनऊ की अदालत में पेश किया गया। जब तक घर वाले पहुंचे,तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वे हारून से नहीं मिल सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें