Get App

Ludhiana Firing: लुधियाना में शादी समारोह के दौरान चली गोलियां, परिवार को बचाने की कोशिश में बिजनेसमैन की मौत

Ludhiana Firing: लुधियाना में रविवार रात एक शादी में आमंत्रित बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी में एक 32 साल के व्यापारी वसु चोपड़ा की मौत हो गई। वो अपनी पत्नी और 3 साल के बेटे को बचाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें गोली लग गई।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 10:40 AM
Ludhiana Firing: लुधियाना में शादी समारोह के दौरान चली गोलियां, परिवार को बचाने की कोशिश में बिजनेसमैन की मौत
लुधियाना में शादी समारोह के दौरान चली गोलियां, परिवार को बचाने की कोशिश में बिजनेसमैन की मौत

Ludhiana Firing: लुधियाना में रविवार रात एक शादी में आमंत्रित बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी में एक 32 साल के व्यापारी वसु चोपड़ा की मौत हो गई। वो अपनी पत्नी और 3 साल के बेटे को बचाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें गोली लग गई। सोमवार को वासु चोपड़ा की चिता को उसी के बच्चे ने मुखाग्नि दी, वसु की मां रोते हुए बार-बार कह रही थीं "मैं अपने नाल ले जा, वासु (वासु, मुझे भी अपने साथ ले चलो)।" वहीं, बच्चे को रिश्तेदारों से अपने पिता से फोन पर बात करने देने के लिए कहते सुना गया, क्योंकि उसने पिछली रात से उन्हें नहीं देखा था।

30 राउंड गोलियां चलाई गईं

शादी में लगभग 30 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें राजनेताओं और कम से कम एक विधायक समेत कई वीआईपी मौजूद थे। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि यह "गैंगवार नहीं" था, बल्कि "स्थानीय लड़कों के बीच वर्चस्व की लड़ाई" थी। मुख्य आरोपी हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में वांछित हैं।

लेकिन मुख्य आरोपी शुभम अरोड़ा उर्फ ​​मोटा और अंकुर का आपराधिक रिकॉर्ड साफ करता है कि वे कोई नौसिखिए नहीं हैं। शुभम पर हत्या के प्रयास सहित 18 FIR दर्ज हैं। उसके प्रतिद्वंदी अंकुर, रूबल और जसवीर सिंह जस्सा का आपराधिक इतिहास छोटा है, लेकिन उन पर भी हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। अब, यह दोहरी हत्या है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें