Ludhiana Firing: लुधियाना में रविवार रात एक शादी में आमंत्रित बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी में एक 32 साल के व्यापारी वसु चोपड़ा की मौत हो गई। वो अपनी पत्नी और 3 साल के बेटे को बचाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें गोली लग गई। सोमवार को वासु चोपड़ा की चिता को उसी के बच्चे ने मुखाग्नि दी, वसु की मां रोते हुए बार-बार कह रही थीं "मैं अपने नाल ले जा, वासु (वासु, मुझे भी अपने साथ ले चलो)।" वहीं, बच्चे को रिश्तेदारों से अपने पिता से फोन पर बात करने देने के लिए कहते सुना गया, क्योंकि उसने पिछली रात से उन्हें नहीं देखा था।
