Assembly Bypoll Results 2025: चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के नतीजे आज होंगे जारी, मतगणना शुरू
Assembly Bypoll Results 2025: पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल विधानसभा की पांच सीटों पर 19 जून को उपचुनाव हुए थे। इसमें पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर शाम पांच बजे तक सबसे अधिक करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ था। बंगाल के अलावा गुजरात की दो सीटों विसावदर और कडी, पंजाब (लुधियाना पश्चिम) और केरल (नीलांबुर) में एक-एक सीट पर 19 जून को उपचुनाव हुए थे
By-Elections Results 2025: कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा
By-Elections Results 2025: देश के प्रमुख चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी सोमवार (23 जून) को जारी किए जाएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। गुजरात की दो सीटों विसावदर और कडी, पंजाब (लुधियाना पश्चिम), बंगाल (कालीगंज) और केरल (नीलांबुर) में एक-एक सीट पर 19 जून को उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और पिनाराई विजयन की लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के बीच कड़ा मुकाबला है।
गुजरात, पश्चिम बंगाल और पंजाब में मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण एक-एक सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा। जबकि दो विधायकों के इस्तीफे के कारण केरल और गुजरात की एक अन्य सीट पर उपचुनाव हुआ।
बंगाल उपचुनाव के डिटेल्स
तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का फरवरी में अचानक निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। उनकी बेटी अलीफा तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आशीष घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थन के साथ मैदान में हैं।
केरल
केरल के नीलांबुर में 10 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला आज होगा। इन 10 उम्मीदवारों में से सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) प्रत्याशी एम स्वराज, कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के आर्यदान शौकत, तृणमूल कांग्रेस की राज्य इकाई के संयोजक एवं निर्दलीय उम्मीदवार पी वी अनवर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मोहन जॉर्ज शामिल हैं।
यूडीएफ उम्मीदवार ने भारी अंतर से जीत का विश्वास जताया। वहीं एलडीएफ के स्वराज भी उपचुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ आरोप लगाने के बाद अनवर ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत एलडीएफ से नाता तोड़ते हुए इस निर्वाचन क्षेत्र के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी।
गुजरात
गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक क्रमश: 54.61 प्रतिशत और 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है, जब तत्कालीन AAP विधायक भूपेंद्र भयानी इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गए थे।
अनुसूचित जाति (SC) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कडी सीट चार फरवरी को बीजेपी विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हो गई थी। विसावदर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा है। AAP की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी चुनावी मैदान में हैं।
राज्य में अपने लगभग पूर्ण प्रभुत्व के बावजूद बीजेपी 2007 से यह सीट नहीं जीत पाई है। पार्टी नेताओं ने इस बार बीजेपी को जीत मिलने का भरोसा जताया। विसावदर से AAP उम्मीदवार भूपेंद्र भयानी ने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्षद रिबादिया को 7,063 मतों के अंतर से हराया था। हर्षद पहले कांग्रेस में थे।
बीजेपी ने कडी से राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को टिकट दिया है। रमेश चावड़ा ने 2012 में यह सीट जीती थी। लेकिन वह 2017 में बीजेपी के करसनभाई सोलंकी से हार गए थे। विसावदर की तरह कडी सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला है। इस चुनाव में AAP ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है।
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 161 विधायक हैं। जबकि कांग्रेस के 12 और AAP के चार विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के पास एक सीट है। जबकि दो सीट पर निर्दलीय विधायक हैं।
पंजाब
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट खाली हो गई थी। लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव कराया गया। चुनाव में 51.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 64 प्रतिशत मतदान से काफी कम है। उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि खालसा महिला कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना 14 चरण में होगी। उपचुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बीच रहा।
आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव के लिए राज्यसभा सदस्य और लुधियाना के उद्योगपति संजीव अरोड़ा (61) को उम्मीदवार बनाया। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु (51) पर दांव लगाया।
बीजेपी ने पार्टी की पंजाब इकाई की कोर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को मैदान में उतारा, जबकि शिअद ने वकील और लुधियाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष परोपकार सिंह घुम्मण को अपना उम्मीदवार बनाया।