Bengaluru Stampede Case : बेंगलुरु में 4 जून को हुई भगदड़ मामले में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की रिपोर्ट आ गई है। कैट की रिपोर्ट में भगदड़ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को ज़िम्मेदार ठहराया गया है। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें एक 14 साल की एक बच्ची भी शामिल थी। रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया कि आरसीबी ने पुलिस से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली थी। अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
