Bihar Meat Ban: 'नवरात्रि में बंद हो मुर्गा-मछली की दुकानें': यूपी के बाद अब बिहार में भी नॉनवेज पर सियासत

Bihar Meat Ban: देश के कई राज्यों में नवरात्रि के दौरान मुर्गा और मछली की दुकानें बंद करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सभी मीट मछली और मुर्गा की दुकान पूरी तरह बंद रहेंगे। इस बीच, यह मामला अब बिहार पहुंच गया है

अपडेटेड Mar 28, 2025 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Meat Ban Row: दरभंगा लोकसभा सीट से BJP सांसद गोपाल जी ठाकुर ने नॉनवेज दुकानों के खिलाफ एक अभियान शुरू कर दिया है

Bihar Meat Ban Row: महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक चैत्र नवरात्रि इस साल 30 मार्च से शुरू हो रही है। इस बीच, नवरात्रि को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। देश के कई राज्यों में नवरात्रि के दौरान मुर्गा और मछली की दुकानें बंद करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सभी मीट मछली और मुर्गा की दुकान पूरी तरह बंद रहेंगे। इस बीच, यह मामला अब बिहार पहुंच गया है। बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने नॉनवेज दुकानों के खिलाफ एक अभियान शुरू कर दिया है।

गोपालजी ठाकुर ने नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व में मीट-मछली की दुकानें बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं का सबसे बड़ा और पवित्र पर्व है इसलिए इस दौरान सभी नॉनवेज की दुकान बंद होना ही होना चाहिए। उन्होंने 'न्यूज 18' से बातचीत में कहा कि ये गलत बयानबाजी नहीं हो रही है। मुर्गा और मछली की दुकानें बंद होना ही चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समुदाय को भी एक भाईचारा बनाकर चलना चाहिए।

वहीं, इस दौरान सड़क पर नमाज बंद होने की मांग पर कहा कि सबका अपना स्थान है मंदिर और मस्जिद...। सड़क पर नमाज ना हो। उन्होंने कहा कि कई बार मरीज एंबुलेंस लेकर जाते हैं उसमें बाधित होता है। साथ ही सड़क पर नमाज पढ़ने से छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में दिक्कत हो जाती है। इसलिए सड़क पर नमाज नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे दावा किया किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एक बार फिर से बिहार में सरकार बनाने जा रही है।


वाराणसी में नवरात्र में नहीं खुलेंगी मांस की दुकानें

वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास बाबा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सभी मांस और मछली की दुकानें नवरात्र के दौरान बंद रहेंगी। इस निर्णय को नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। धार्मिक नगरी काशी की परंपराओं और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। नगर निगम ने साफ किया है कि अगर कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।

काशी को सनातन संस्कृति का केंद्र माना जाता है, जहां नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम से होती है। ऐसे में इस आदेश को श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के सम्मान में लिया गया निर्णय बताया जा रहा है। इससे पहले नगर निगम ने जनवरी में ऐसा आदेश जारी किया था। नगर निगम ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब मंदिर से दो किलोमीटर के क्षेत्र में किसी भी तरह की मांस-मछली की दुकान खोले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, स्थानीय दुकानदारों ने इस फैसले का विरोध किया है।

दिल्ली में भी चलेगा अभियान

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा ने घोषणा की है कि नवरात्रि से पहले अवैध मीट विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने नवरात्रि से पहले फुटपाथों और दुकानों पर खुलेआम मीट बेचे जाने को लेकर चिंता व्यक्त की। वर्मा ने जवाब देते हुए कहा, "सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अगर कहीं कोई कोई अवैध रूप से बैठा है तो उसे हटाया जाना चाहिए।"

उन्होंने विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी तरह के अतिक्रमण की जानकारी देने को कहा और आश्वस्त किया कि इस मुद्दे के समाधान के लिए अभियान चलाया जाएगा। मंत्री ने कहा, "मैं अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करूंगा।" वर्मा ने सदन को बताया कि राजधानी में मांस और मछली बेचने वाली अवैध इकाइयों को हटाने के आदेश पहले ही दिये जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Kunal Kamra Joke Row: 'मेरी जान को खतरा है...': कुणाल कामरा को गिरफ्तारी का डर, अग्रिम जमानत के लिए पहुंचे मद्रास हाई कोर्ट

इस सप्ताह की शुरुआत में बीजेपी विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करने का आह्वान किया था, जिससे विवाद पैदा हो गया था। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बीजेपी पर चुनिंदा तरीके से कानून लागू करने का आरोप लगाया। सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी मुसलमानों को ईद की किट्स बांट रही है। वहीं, दूसरी ओर वह छोटे मांस विक्रेताओं पर कार्रवाई भी कर रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।