Cloudburst Hits Chamoli: शुक्रवार रात उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फट गया जिससे कई इलाकों में भारी तबाही हुई है। इस घटना के बाद कई लोगों के लापता होने की आशंका है। मलबे के बहाव से स्थानीय बाजारों, सड़कों और रिहायशी इलाकों को भारी नुकसान हुआ है। थराली बाजार और तहसील के कोटदीप क्षेत्र में मलबा घुस गया है, जिससे कई घर तबाह हो गए है और गाड़ियां दब गई है। सगवाड़ गांव में एक बच्ची के एक ढही हुई इमारत के मलबे के नीचे फंसे होने की खबर है। इसके अलावा चेपड़ोन बाजार की दुकानों को भी मलबे के बहाव से काफी नुकसान हुआ है।
कई सड़कें है बंद, बचाव कार्य जारी
भारी बारिश और मलबे के कारण कई सड़कें भी बंद हो गई है। थराली-ग्वालदम सड़क मिंगगाडेरा के पास बंद हो गई है और थराली-सगवाड़ा सड़क भी बंद हो गई है, जिससे आवाजाही रुक गई है। स्थिति को देखते हुए, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को गौचर से बचाव और राहत कार्यों के लिए भेजा गया है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने स्थिति की पुष्टि की है और बताया है कि टीमें प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। नुकसान का पूरा जायजा लेने और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को किया अलर्ट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने लिखा, 'देर रात चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बादल फटने की दुखद सूचना मिली। जिला प्रशासन, SDRF और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है।' उन्होंने आगे कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।