Devendra Fadnavis: पहलगाम के पीड़ितों को 50 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी, महाराष्ट्र के CM ने किया ऐलान

Pahalgam Terror Attack : मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि सरकार इन परिवारों को शिक्षा और रोजगार के जरिए भी मदद करेगी। उन्होंने पहले ही संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। अब उन्होंने कैबिनेट बैठक में विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इस नौकरी को औपचारिक मंजूरी भी दे दी है

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 4:49 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों को लेकर बड़ा ऐलान किया है

Pahalgam Terror Attack : एक हफ्ते पहले कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन अबतक सदमें में हैं। उन्हें अबतक यकीन नहीं हो पा रहा है कि, कैसे पल भर में खुशनुमा महौल मातम में बदल गया। वहीं इस कायराना हमले के पीड़ितों की मदद के लिए महराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों के परिजनों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पहलगाम में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही हर पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार देगी 50 लाख का मुआवजा

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हर पीड़ित के परिवार को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मंजूरी दे दी। इस हमले के तुरंत बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 5 लाख रुपये की अंतरिम मदद की घोषणा की थी। इस हमले में महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों की जान गई थी। मृतकों में पुणे के संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणवते, डोंबिवली के हेमंत जोशी, संजय लेले और अतुल मोने, और पनवेल के दिलीप डिसले शामिल हैं।


नौकरी देने का भी ऐलान

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि सरकार इन परिवारों को शिक्षा और रोजगार के जरिए भी मदद करेगी। उन्होंने पहले ही संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। अब उन्होंने कैबिनेट बैठक में विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इस नौकरी को औपचारिक मंजूरी भी दे दी है। इसके अलावा, महाराष्ट्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में फंसे लगभग 800 पर्यटकों को निकालने के लिए विशेष फ्लाइट्स की व्यवस्था भी की है।

बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैसरन मैदान में आतंकियों ने फायरिंग कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 29, 2025 4:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।