भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पहलगाम आतंकवादी हमले पर पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान को लेकर उन पर तीखा हमला बोला। सत्ताधारी दल ने कांग्रेस नेता पर एक बार फिर ‘‘पाकिस्तान को क्लीन चिट’’ देने और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने का आरोप लगाया। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में चिदंबरम के बयान का हवाला देते हुए बीजेपी ने 'कांग्रेस के शत्रुतापूर्ण बयानों का समर्थन करने' के पैटर्न पर जोर डाला।