महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। सोमवार (17 अगस्त) शाम राधाकृष्णन दिल्ली पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए मोदी सरकार के मंत्रियों समेत दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजुद थीं। पीएम मोदी से भी राधाकृष्णन ने मुलाकात की। उपराष्ट्रपति का पद खाली होने के बाद बड़े कयास लगाए जा रहे थे कि कौन होगा एनडीए का उम्मीदवार। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जब सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान हुआ तो साफ हो गया कि ये बीजेपी की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।