Get App

Vice-President polls 2025: सीपी राधाकृष्णन BJP के लिए खोलेंगे दक्षिण के द्वार! NDA ने बनाया है उपराष्‍ट्रपत‍ि कैंडिडेट

CP Radhakrishnan News: उपराष्ट्रपति का पद खाली होने के बाद बड़े कयास लगाए जा रहे थे कि कौन होगा एनडीए का उम्मीदवार। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जब सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान हुआ तो साफ हो गया कि ये बीजेपी की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है

Amitabh Sinhaअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 9:01 PM
Vice-President polls 2025: सीपी राधाकृष्णन BJP के लिए खोलेंगे दक्षिण के द्वार! NDA ने बनाया है उपराष्‍ट्रपत‍ि कैंडिडेट
CP Radhakrishnan News: पीएम मोदी से राधाकृष्णन ने दिल्ली में मुलाकात की

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। सोमवार (17 अगस्त) शाम राधाकृष्णन दिल्ली पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए मोदी सरकार के मंत्रियों समेत दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजुद थीं। पीएम मोदी से भी राधाकृष्णन ने मुलाकात की। उपराष्ट्रपति का पद खाली होने के बाद बड़े कयास लगाए जा रहे थे कि कौन होगा एनडीए का उम्मीदवार। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जब सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान हुआ तो साफ हो गया कि ये बीजेपी की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।

इसमें चुनावी गणित और गहरी क्षेत्रीय रणनीति समाहित है। सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान सिर्फ व्यक्तिगत रूप से संघ और जनसंघ से उनके जुडाव का इनाम नहीं है। बल्कि यह तमिलनाडु और दक्षिणी राज्यों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए बीजेपी के नए प्रयास का संकेत है। आलाकमाना ये जानता है कि कर्नाटक से आगे बीजेपी को अपनी पकड़ बनाने के लिए खासा संघर्ष करना पड़ रहा है।

संघ से जुड़ाव, बीजेपी खांचे में फिट राधाकृष्णन

राधाकृष्णन को चुनने का एक कारण उनकी सियासी पृष्ठभूमि भी है। असल में वो लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ जुड़े हुए थे। बीजेपी ने उन्हें आगे कर संघ को भी संकेत दिया है। पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे मौके आए जब संघ और बीजेपी में दरार की खबरें आईं। बीजेपी जानती है कि दक्षिण में विस्तार के लिए अभी भी संघ का संगठन बहुत जरूरी है। ऐसे में ये उम्मीदवारी संघ को भी संतुष्ट कर सकती है। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सियासी पृष्ठभूमि समाजवादी और कांग्रेस की रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें