Pakistan Opens Fire at LoC: LoC पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तानी सेना ने LoC पर छोटे हथियारों से फायरिंग की, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जोरदार पलटवार किया। सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में LoC के पार से पाकिस्तानी सेना ने चार राउंड छोटे हथियारों से फायरिंग की। इसके जवाब में भारतीय पक्ष ने भी करीब बीस राउंड फायर किए। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, सेना के सूत्रों ने इस घटना को सीजफायर का उल्लंघन नहीं माना है।