Get App

LoC पर फिर तनाव! नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pakistan Opens Fire at LoC: इस महीने की शुरुआत में भी भारतीय सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में LoC के पास एक संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी। ऑपरेशन में सैनिकों ने संदिग्ध घुसपैठियों की आवाजाही को सफलतापूर्वक रोक दिया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 9:59 AM
LoC पर फिर तनाव! नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ताजा फायरिंग और पिछली घुसपैठ की कोशिशों के बाद भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर पूरी तरह से सतर्क है

Pakistan Opens Fire at LoC: LoC पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तानी सेना ने LoC पर छोटे हथियारों से फायरिंग की, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जोरदार पलटवार किया। सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में LoC के पार से पाकिस्तानी सेना ने चार राउंड छोटे हथियारों से फायरिंग की। इसके जवाब में भारतीय पक्ष ने भी करीब बीस राउंड फायर किए। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, सेना के सूत्रों ने इस घटना को सीजफायर का उल्लंघन नहीं माना है।

फिलहाल, सेना की तरफ से इस ताजा फायरिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस महीने घुसपैठ की कोशिशों को भारतीय सेना ने नाकाम किया है।

घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

इस महीने की शुरुआत में भी भारतीय सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में LoC के पास एक संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी। ऑपरेशन में सैनिकों ने संदिग्ध घुसपैठियों की आवाजाही को सफलतापूर्वक रोक दिया था। इस दौरान भारतीय पक्ष में कोई हताहत नहीं हुआ, और आगे की कोशिशों को रोकने के लिए इस सेक्टर में निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें