Project Cheetah: प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर 2022 में नामिबिया से लाए गए 8 चीतों की पहली खेप को कूनो नेशनल पार्क में छोडा था। फिर 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रिका से लाए गए 12 चीते कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए। 1950 से ही भारत मे विलुप्त हो चुकी ये चीते की प्रजाति को वापस भारत की धरती पर लाने की कमर पीएम मोदी ने ही कसी। चीतों को किसी दुसरे देश और वातावरण से लाना और उन्हें यहां ठीक से रखने की जिम्मेदारी एक विभाग की नहीं हो सकती थी। यहां दो देश और वहां की सरकारें जुड़ी थीं। लेकिन मोदी सरकार ने अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई।