पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में NIA ने CRPF जवान को किया गिरफ्तार

Spying for Pakistan: अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को विभिन्न माध्यमों से पैसे मिल रहे थे। उन्होंने बताया कि NIA ने मोती राम को दिल्ली से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ कर रही है

अपडेटेड May 26, 2025 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
Spying for Pakistan: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कहा कि जवान को बर्खास्त कर दिया गया है

Spying for Pakistan: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तानी के लिए कथित रूप से जासूसी करने को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार (26 मई) को बताया कि आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था। वह 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIOs) को पहुंचा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) जाट को (इस काम के लिए) विभिन्न माध्यमों से PIO (Pakistan Intelligence Officers) से पैसे मिल रहे थे। उन्होंने बताया कि NIA ने मोती राम को दिल्ली से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ कर रही है।

सीआरपीएफ ने कहा कि उसे बर्खास्त कर दिया गया है। सीआरपीएफ के एक बयान के अनुसार, केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल में सीआरपीएफ द्वारा जब जाट की सोशल मीडिया गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी गई तब वह जांच के दायरे में आया। निगरानी के दौरान पाया गया कि उसने स्थापित मानदंडों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए काम किया है।


बयान के अनुसार, जाट को आगे की जांच के लिए NIA के हवाले कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बयान में कहा गया है, "इसके साथ ही, सीआरपीएफ नियमों के साथ संविधान के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत इस व्यक्ति को 21 मई से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।" जाट को एक विशेष अदालत पेश किया गया। अदालत ने उसे 6 जून तक के लिए हिरासत में भेज दिया है।

इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने नोएडा और वाराणसी में अलग-अलग अभियानों में दो व्यक्तियों को अवैध वीजा सुविधा के नाम पर धन उगाही करने और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ATS की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दिल्‍ली के 45 वर्षीय सीलमपुर निवासी मोहम्‍मद हारुन को नोएडा से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। हारुन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है।

एटीएस उत्तर प्रदेश को यह सूचना मिली थी कि हारून जो कबाड़ का काम करता है, पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मुजम्‍मल हुसैन के साथ मिलकर पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर अवैध धन वसूली कर रहा है। साथ ही उसके साथ राष्ट्र हित से जुड़ी सुरक्षा सम्बन्धित सूचना साझा कर देश-विरोधी गतिविधियों में लिप्त है।

बयान के अनुसार एटीएस की छानबीन में यह तथ्य प्रकाश में आया कि हारून लगातार मुजम्मल हुसैन नाम के व्यक्ति के संपर्क में है, जो पाकिस्तान का रहने वाला है और पाकिस्तानी उच्चायोग, नई दिल्ली में काम करता है।

 ये भी पढ़ें- मुंबई और पुणे में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात! वर्ली अंडरग्राउंड मेट्रो, ट्रेन और फ्लाइट्स प्रभावित, अस्पताल में भी घुसा पानी

एटीएस के मुताबिक, हारुन से पूछताछ से पता चला कि उसकी पाकिस्तान में रिश्तेदारी है जिस कारण वहां जाने-आने के कारण पाकिस्तान उच्चायोग में वह मुजम्मल हुसैन के संपर्क में आया।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 26, 2025 5:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।