Delhi Airport: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, बना देश का पहला ‘वाटर-पॉजिटिव’ हवाई अड्डा

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को ‘वॉटर-पॉजिटिव’ सर्टिफिकेट मिला है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार को यह जानकारी दी। 4 करोड़ से ज्यादा यात्रियों वाला यह भारत का पहला हवाई अड्डा है जिसे यह सम्मान मिला है।

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 10:39 AM
Story continues below Advertisement
दिल्ली एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, बना देश का पहला ‘वाटर-पॉजिटिव’ हवाई अड्डा

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को ‘वाटर-पॉजिटिव’ सर्टिफिकेट मिला है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार को यह जानकारी दी। 4 करोड़ से ज्यादा यात्रियों वाला यह भारत का पहला हवाई अड्डा है जिसे यह सम्मान मिला है। बता दें कि वाटर-पॉजिटिव सुविधा वह होती है जो अपने उपभोग से ज्यादा पानी की पूर्ति करती है। मतलब जिस जगह पर जितना पानी इस्तेमाल होता है, उससे ज्यादा पानी या तो वापस धरती में पहुंचाया जाता है या फिर बचाया जाता है।

यह सर्टिफिकेशन एयरपोर्ट पर लगाए गए 625 रेनवॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, 90 लाख लीटर की संयुक्त क्षमता वाले दो नवनिर्मित भूमिगत जलाशयों, जो महत्वपूर्ण वर्षा जल संग्रहण और भंडारण में सक्षम हैं और 16.6 MLD की जीरो-लिक्विड-डिस्चार्ज सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की मदद से हासिल किया गया। इन व्यवस्थाओं से बारिश के पानी को बड़ी मात्रा में इकट्ठा और सुरक्षित रखा जा सकता है, और एयरपोर्ट का वेस्टवॉटर भी पूरी तरह से रीसायकल किया जाता है।

एयरपोर्ट ऑपरेटर ने दी जानकारी


एयरपोर्ट ऑपरेटर ने बताया कि "उपचारित जल का पुन: उपयोग हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) सिस्टम, बगीचों की सिंचाई, टॉयलेट फ्लशिंग और अन्य नॉन-पोटेबल कामों में दोबारा इस्तेमाल होता है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट यात्रियों को कम से कम पानी की बर्बादी के साथ उच्च गुणवत्ता वाला पीने का पानी उपलब्ध कराता है। स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई जैसी उन्नत प्रणालियां जल का कुशल उपयोग सुनिश्चित करती हैं।

डायल ने कहा कि इस उपलब्धि को नई दिल्ली में आयोजित हुए वॉटर इनोवेशन समिट 2025 में औपचारिक रूप से मान्यता दी गई, जहां NITI Aayog-CII जल तटस्थता ढांचे के अंतर्गत स्कोप-1 जल तटस्थता को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए डायल को सम्मानित किया गया।

वाटर न्यूट्रैलिटी का अर्थ है किसी संगठन के द्वारा कुल मीठे पानी के उपयोग को बेहतर दक्षता, पुन: उपयोग और पुनःपूर्ति से होने वाली जल बचत के साथ संतुलित करना।

DIAL के CEO क्या कहा?

DIAL के CEO विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, "डायल में, स्थिरता हमारी प्रेरक शक्ति है। वाटर-पॉजिटिव होना संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग, पर्यावरण संरक्षण और विमानन बुनियादी ढांचे के भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

उन्होंने आगे कहा कि यह कदम IGI एयरपोर्ट को नेट-जीरो एयरपोर्ट बनाने के हमारे लंबे लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। विदेह ने आगे कहा कि वॉटर-पॉजिटिव हमारे लचीलेपन और जलवायु परिवर्तन के प्रति हमारी तत्परता को बढ़ाती है।

यह भी पढ़ें: Indigo Flight Bomb Threat: इंडिगो फ्लाइट में 'मानव बम' की धमकी, कुवैत से हैदराबाद जा रही फ्लाइट मुंबई के लिए हुई डायवर्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।