Delhi AQI: दिल्लीवालों को जहरीली हवा से मिली थोड़ी राहत, GRAP-4 हटा; घने कोहरे की वजह से उड़ानों पर संकट जारी

Delhi AQI Today: प्रदूषण कम होते ही अब 'कोहरे' ने मोर्चा संभाल लिया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है

अपडेटेड Dec 25, 2025 पर 7:33 AM
Story continues below Advertisement
आज सुबह दिल्ली का औसत AQI 221 दर्ज किया गया, जो पिछले हफ्तों के मुकाबले काफी बेहतर है

Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए आज सुबह एक राहत भरी खबर आई है। प्रदूषण के स्तर में सुधार को देखते हुए प्रशासन (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर से GRAP-4 की पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसका मतलब है कि अब ट्रकों की एंट्री और निर्माण कार्यों पर लगी सख्त पाबंदी हट गई है। हालांकि, प्रदूषण कम होते ही अब 'कोहरे' ने मोर्चा संभाल लिया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।

कहां कितनी साफ है हवा?

आज सुबह दिल्ली का औसत AQI 221 दर्ज किया गया, जो पिछले हफ्तों के मुकाबले काफी बेहतर है। इलाकेवार स्थिति कुछ इस प्रकार है:


IGI एयरपोर्ट: 115

द्वारका सेक्टर-8: 214

DTU (रोहिणी): 245

दिलशाद गार्डन: 249

जहांगीरपुरी: 266

बता दें कि दिल्ली में GRAP-4 तो हट गया है, लेकिन GRAP-1, 2 और 3 की पाबंदियां अभी भी लागू रहेंगी ताकि प्रदूषण दोबारा न बढ़े।

उड़ानों पर छाया हुआ है कोहरे का साया

फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन सामान्य है, लेकिन आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने हफ्ते के अंत के लिए घने कोहरे का 'येलो अलर्ट' जारी किया है। कोहरे के कारण रनवे पर विजिबिलिटी कम हो सकती है, जिससे उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन की संभावना है। अगर आपकी कोई फ्लाइट है, तो घर से निकलने से पहले संबंधित एयरलाइन से स्टेटस जरूर कंफर्म करें।

अगले 5 दिनों के लिए IMD का फोरकास्ट

26 दिसंबर: सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। विजिबिलिटी कम रहने की संभावना है।

27 दिसंबर: येलो अलर्ट, सुबह और दोपहर तक घना कोहरा रहेगा।

28 दिसंबर: येलो अलर्ट, तड़के मध्यम से घना कोहरा रहने का अनुमान है।

29-30 दिसंबर: कोहरे में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन सुबह के वक्त मध्यम धुंध छाई रहेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।