Delhi Blast: राजधानी में अभी भी घूम रही है लाल रंग की संदिग्ध 'ईको स्पोर्ट्स' कार! हाई अलर्ट पर दिल्ली

Delhi Blast News Updates: सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि संदिग्ध आतंकी दो अलग-अलग कारों में दिल्ली पहुंचे थे। हरियाणा नंबर वाली हुंडई आई-20 से लालकिले के सामने धमाका किया गया, जबकि लाल रंग की एक 'ईको स्पोर्ट्स' कार अभी भी दिल्ली में बेलगाम घूम रही है

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
इस खुलासे के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है और पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है

Delhi Blast Update: दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद भी खतरा अभी टला नहीं है। लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि संदिग्ध आतंकी दो अलग-अलग कारों में दिल्ली पहुंचे थे। हरियाणा नंबर वाली एक कार (हुंडई आई-20) से लालकिले के सामने धमाका किया गया, जबकि लाल रंग की एक 'ईको स्पोर्ट्स' कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-10 CK 045.. है, अभी भी दिल्ली में बेलगाम घूम रही है। इस खुलासे के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है और पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी वीवीआईपी, ऐतिहासिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जांच में सामने आए ये प्रमुख बिंदु

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों ने पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद दो कारों से दिल्ली में प्रवेश किया था:


दो कारों की एंट्री: स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि दोनों कारें बदरपुर बॉर्डर से एक साथ दिल्ली में घुसी थीं और चांदनी चौक पार्किंग में भी एक साथ ही मौजूद थीं।

संदिग्ध सवार: 'ईको स्पोर्ट्स' कार में एक संदिग्ध सवार था जो धमाके वाली i-20 कार के संदिग्धों से लगातार बात कर रहा था।

कारतूसों का मिलना: घटनास्थल के पास से जो दो कारतूस मिले हैं, वे गैर-सरकारी (पुलिस के नहीं) हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां और भी सकते में आ गई हैं।

आत्मघाती हमलावर था डॉ. उमर नबी, साजिश नाकाम

जांच एजेंसियों की शुरुआती रिपोर्ट बताती है कि लाल किले के पास हुआ बम धमाका कथित तौर पर डर और लापरवाही का नतीजा था, लेकिन इसके पीछे देश को दहलाने की बड़ी साजिश थी जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने काफी हद तक नाकाम कर दिया।फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा संदिग्ध डॉ. उमर मोहम्मद अपने अन्य साथियों (डॉ. मुजम्मिल अहमद सहित) की गिरफ्तारी से डर गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली आया और आशंका है कि उसने लाल किले के पास विस्फोटक से भरी कार में खुद को उड़ा लिया।

पुलिस सूत्रों ने डॉ. उमर मोहम्मद को फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा एक और डॉक्टर बताया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक व्यक्ति तारिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने कथित तौर पर उमर मोहम्मद को आई-20 कार दी थी। सुरक्षा अधिकारियों ने यह भी माना कि फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने आवश्यक चेकिंग और सुरक्षा नहीं बढ़ाई, जिससे डॉ. मोहम्मद उमर आसानी से दिल्ली आकर अपने मंसूबों में कामयाब हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।