Get App

Delhi BMW Accident : दो दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी गगनप्रीत, सामने आई ये बड़ी जानकारी

Delhi BMW Accident : रविवार शाम दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक सवार कपल को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक डिवाइडर से टकरा गई और फिर बाईं ओर चल रही एक बस से जा भिड़ी। आनन फानन में उन्हें जीटीबी नगर के न्यूलाइफ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवजोत को मृत घोषित कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 11:17 PM
Delhi BMW Accident : दो दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी गगनप्रीत, सामने आई ये बड़ी जानकारी
राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में बीते रविवार को हुए एक सड़क हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया।

Delhi BMW Accident : राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में बीते रविवार को हुए एक सड़क हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। इस हादसे में भारत सरकार के आर्थिक मामले के विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे की आरोपी गगनप्रीत को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने गगनप्रीत को आज सुबह गिरफ्तार किया और मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया।

आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में 

वहीं इस हादसे मृतक नवजोत सिंह के वकील ईशान दीवान ने कहा कि पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत के लिए पुलिस हिरासत की जगह न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे अदालत ने दो दिनों के लिए मंज़ूर किया है। साथ ही, आरोपी की ओर से जमानत याचिका भी दायर की गई है।वकील दीवान का कहना है कि यह हादसा महज कुछ मिनटों की गलती नहीं, बल्कि कई घंटों की घटनाओं का परिणाम था। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित को पास के अस्पताल ले जाने की बजाय काफी दूर ले जाया गया, जिससे आरोपी की मानसिकता और निर्णय लेने की क्षमता पर सवाल उठता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मृतक की पत्नी का बयान इस मामले में सबसे अहम सबूत होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें