Delhi BMW Accident News : आरोपी के वकील ने कहा, पुलिस की प्रेस ब्रीफिंग और FIR में विरोधाभास, अदालत में CCTV फुटेज भी नहीं किया गया पेश

Delhi BMW Accident News : गगनप्रीत कौर के वकील ने दिल्ली पुलिस की प्रेस ब्रीफिंग और दर्ज की गई एफआईआर में विरोधाभाष की ओर इशारा करते हुए कहा कि पुलिस ने अदालत में CCTV फुटेज पेश नहीं किया है

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
Delhi BMW crash : आरोपी के वकील ने एफआईआर दर्ज होने में 10 घंटे की देरी का हवाला देते हुए न्यायिक हिरासत का विरोध किया। गगनप्रीत कौर की ज़मानत याचिका दायर कर दी गई है

Delhi BMW case : दिल्ली पुलिस ने सोमवार को वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की जानलेवा बीएमडब्ल्यू दुर्घटना में हुई मौत के सिलसिले में गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार किया। मेडिकल जांच के बाद, उसे अदालत में पेश किया गया और दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गगनप्रीत ने धौला कुआं दुर्घटना से जुड़े सभी आरोपों से इनकार किया है।

‘अदालत में सीसीटीवी फुटेज नहीं पेश की गई’

आरोपी गगनप्रीत कौर के वकील विकास पाहवा ने उन आरोपों का जवाब दिया जिनमें कहा गया था कि घायलों को 45 मिनट की दूरी पर जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने इसके पीछे किसी दुर्भावनापूर्ण इरादे के दावे को खारिज करते हुए कहा कि गगनप्रीत ने अस्पताल को पहले ही फोन करके सूचित कर दिया था और आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा था।


पाहवा ने आगे कहा, "टैक्सी ड्राइवर के मुताबिक, डॉक्टरों ने उनका ठीक से इलाज किया। वे 46 मिनट के अंदर और लगभग 2.16 बजे,अस्पताल पहुंच गए थे। जहां उन्हें (नवजोत सिंह को) मृत घोषित कर दिया गया।"

पुलिस की प्रेस ब्रीफिंग और FIR में विरोधाभास

उन्होंने दिल्ली पुलिस द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस और एफआईआर में विसंगतियों की ओर भी इशारा किया। पावहा ने कहा कि डीसीपी ने खुद माना है कि हादसा तब हुआ जब बीएमडब्ल्यू एक तीखे मोड़ पर मुड़ी, जिससे पहले सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर को चोट लगी, और फिर टक्कर के दौरान उनकी बाइक बाईं ओर से एक बस से टकरा गई।

उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस अदालत में सीसीटीवी फुटेज पेश करने में विफल रही और सवाल उठाया कि इस मामले को धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत कैसे दर्ज किया जा सकता है।

उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा, "अगर किसी की मौत तेज़ और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण होती है, तो यह ज़मानती अपराध है। अगर कोई इसमें कुछ धाराएं जोड़कर इसे गैर-ज़मानती अपराध बनाने की कोशिश करता है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।"

‘यह सिर्फ दो मिनट की दुर्घटना नहीं’: पीड़ित के वकील

उधर पीड़ित के वकील, ईशान दीवान ने कहा कि यह,सिर्फ दो मिनट का नहीं, बल्कि कुछ घंटों का हादसा है। दीवान ने कहा,"उन्होंने पीड़ित को उस अस्पताल ले जाने का फ़ैसला नहीं लिया,जो एक मिनट की दूरी पर था, बल्कि उसे बहुत दूर ले जाया गया। इससे उनकी मानसिक और निर्णय लेने की क्षमता का पता चलता है।" उन्होंने कहा कि वे अदालत में सभी तथ्य पेश करेंगे और इस बात पर जोर दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।

दिल्ली बीएमडब्ल्यू दुर्घटना

बता दें कि गगनप्रीत, उनके पति, उनके दो बच्चे और एक घरेलू सहायक उस समय बीएमडब्ल्यू में थे जब उनकी कार ने नवजोत सिंह की बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में नवजोत सिंह की मौत हो गई उनकी पत्नी घायल हो गई। नवजोत सिंह की पत्नी का द्वारका के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये दंपति गुरुद्वारा बंगला साहिब गए थे और रविवार दोपहर कर्नाटक भवन से लौट रहे थे,तभी यह घटना घटी। महिला के नशे में होने के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस रक्त परीक्षण के नतीजों का इंतज़ार कर रही है।

पूछताछ के दौरान, गगनप्रीत ने कहा कि उसे याद नहीं कि घटना कैसे हुई और उसे बस इतना याद है कि बाद में लोगों ने उसे गाड़ी से बाहर निकाला।

दूसरी ओर, नवजोत सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पास के अस्पताल ले जाने की उसकी बार-बार की गई मिन्नतों के बावजूद, बीएमडब्ल्यू में सवार दंपति ने उसकी बात अनसुनी कर दी और नवजोत सिंह को "सबसे खराब नर्सिंग होम" ले गए। उनके परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि सही चिकित्सा सुविधा मिलने में देरी के कारण नवजोत सिंह की जान चली गई।

आरोपी के वकील ने एफआईआर दर्ज होने में 10 घंटे की देरी का हवाला देते हुए न्यायिक हिरासत का विरोध किया। गगनप्रीत कौर की ज़मानत याचिका दायर कर दी गई है और अदालत ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। ज़मानत पर सुनवाई 17 सितंबर को होगी और अगली तारीख़ पर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

 

Delhi BMW Crash: 'छिन गया परिवार का सहारा...', नवजोत सिंह के पिता का छलका दर्द बोलें- 'बेटे को 17 किमी दूर क्यों ले गए'

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2025 10:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।