कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर फायरिंग के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

बुधवार को कपिल शर्मा ने कनाडा में अपने कैफे पर हुए फायरिंग के मामलों को याद किया। उन्होंने कहा कि शायद वहां की पुलिस के पास ऐसे मामलों को रोकने की पूरी ताकत नहीं है। कपिल शर्मा ने बताया कि बार-बार होने वाली ये घटनाएं शायद कनाडा के कुछ नियमों से जुड़ी हो सकती हैं

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 12:39 PM
Story continues below Advertisement
कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर फायरिंग के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बंधु मान सिंह नाम के इस आरोपी को गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है और वह पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांटेड है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक चाइनीज पिस्तौल और कारतूस बरामद किए। जांचकर्ताओं का कहना है कि कथित साजिश में उसकी भूमिका की अब आगे जांच की जा रही है।

बुधवार को कपिल शर्मा ने कनाडा में अपने कैफे पर हुए फायरिंग के मामलों को याद किया। उन्होंने कहा कि शायद वहां की पुलिस के पास ऐसे मामलों को रोकने की पूरी ताकत नहीं है।

कपिल शर्मा ने बताया कि बार-बार होने वाली ये घटनाएं शायद कनाडा के कुछ नियमों से जुड़ी हो सकती हैं, लेकिन हर फायरिंग के बाद उनके कैफे पर लोगों का ध्यान और ज्यादा बढ़ जाता है।


कार्यक्रम में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि वह कभी भी मुंबई या भारत में असुरक्षित महसूस नहीं करते। उन्होंने कहा, “मैंने कभी मुंबई या अपने देश में असुरक्षित महसूस नहीं किया। मुंबई जैसी कोई दूसरी शहर नहीं है, और हम सब जानते हैं कि मुंबई पुलिस कितनी सक्षम है।”

कपिल का Kap’s Cafe जुलाई में सरे (ब्रिटिश कोलंबिया) में खुला था। इस कैफे पर पहली बार 10 जुलाई को फायरिंग हुई, फिर 7 अगस्त और तीसरी बार 16 अक्टूबर को हमला हुआ। इन तीनों घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ। अभी तक किसी संगठन ने इन फायरिंग की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।